(1) यूरोप के अन्य देशों में नगरों की संख्या बढ़ रही थी। (2) अब एक विशेष प्रकार की ‘नगरीय संस्कृति’ विकसित हो रही थी। … (3) फ्लोरेंस, वेनिस और रोम जैसे नगर कला और विद्या के केंद्र बन गए थे । … (4) धनी और अभिजात वर्ग के लोग कलाकारों तथा लेखकों के आश्रयदाता थे।