Provisional Certificate एक तरह का अस्थाई डिग्री सर्टिफिकेट होता है। दरअसल पढ़ाई खत्म होने के बाद ओरिजिनल डिग्री मिलने में एक से दो साल तक का समय लगता है तो ऐसे में छात्रों को Provisional Certificate दे दिया जाता है ताकि छात्र दूसरे यूनिवर्सिटी में आसानी से दाखिला ले सकें।